Bhojpuri Sexy Video: शिल्पी राज के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दिया बवाल, इस बार ' रेलगाड़ी में.

Bhojpuri Sexy Video: शिल्पी राज (Shilpi Raj) भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर है. उनके गाने लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं जब भी कोई उनका नया गाना आता है तो वह धमाल मचा कर ही जाता है . हाल ही में ही वो अपने एमएमएस विवाद को लेकर काफी ज्यादा ट्रेंड में रही है. निटाइजन ने उनको काफी ज्यादा ट्रॉल किया है और भोजपुरी सिंगर्स की तरह वो भी बिना ब्रेक के बिना अपने सुपरहिट गाने रिलीज करती है . (Shilpi Raj Sexy Video) लोगों को उनके गाने पसंद आते हैं. ऐसे में अब उनका एक नाया गाना यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है.
उनके नए गाने का नाम ' बेचेला भातार रेलगाड़ी में समोसा '(bechela bhataar railgadi mein samosa) है. उनका यह गाना 15 जुलाई 2022 में रिलीज हुआ है. यह गाना रिलीज होते ही खूब जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने की वीडियो में यह देखने को मिल रहा है शिल्पी राज और एक्टर पंकज गुप्ता एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों एक्टर्स काफी जबरदस्त डांस कर रहे हैं .लोगों को इन दोनों का डांस काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.
उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल धन म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2,696 व्यूज मिल चुके है. इस गाने की मेकिंग की बात की जाए तो इस गाने को गाया शिल्पी राज और पंकज गुप्ता ने है . इस गाने के लिरिक्स सत्य सवार ने लिखे हैं .इस गाने की म्यूजिक डायरेक्टर प्रत्यूष वैभव हैं. यह गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. शिल्पी राज का 'सिलवतिया ' और' रेलिया रे ' इस साल सबसे ज्यादा सुपरहिट गानों में शामिल है.
इन दोनों गानों ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री को काफी ज्यादा अच्छा खासा नाम दिया है और ये गाने यूट्यूब पर खूब ट्रेंड में रहे हैं. आने वाले दिनों में शिल्पी राज के दर्जन गाने रिलीज होने वाले हैं और यह माना जा रहा है कि उनके अब जो भी गाने आएंगे वह सुपरहिट ही होंगे.