Bhojpuri Sexy Video: शिल्पी राज का गाना नदी बीच नैया डोले सुन लोगों का मन डोला , वीडियो देख झूमे फैंस

Bhojpuri Sexy Video: भोजपुरी जगत में शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आते हैं. शिल्पी राज अपने चाहने वालों के लिए इंटरनेट पर हर दूसरे दिन अपना नया गाना रिलीज करती हैं. भोजपुरी सिनेमा की फेमस सिंगर शिल्पी राज के भोजपुरी गाने रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड करन लगता है. शिल्पी राज (Shilpi Raj Sexy Video) के भोजपुरी गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाते हैं.
भोजपुरी गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बनाए रील्स को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जाता हैऐसा ही एक गाना उन्होंने 2021 में रिलीज किया था. जो मिलियंस में आंकड़े इकट्ठा कर चुका है. इस गाने पर 440,519,027 देखने को मिल रहे हैं. 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस गाने को पसंद किया है. इस गाने का टाइटल नदी बीच नैया डोले रखा गया है.
शिल्पी राज का दमदार प्रदर्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा .है यूपी बिहार में शिल्पी राज का दबदबा खूब देखने को मिलता है. जब तक फिल्मी पार्टियों में शिल्पी राज के गाने न बजें तो पार्टी का माहौल फीका सा लगता है| यह गाना 17 अप्रैल 2021 को वीआर म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. इस गाने को रिलीज हुए मात्र 1 साल ही हुआ है, लेकिन फिर भी यह गाना 400 मिलियन क्रॉस कर जाएगा इसका अंदाजा भी किसी ने नहीं लगाया था.
यहां भी जरूर पढ़े: Bhojpuri Sexy Video: खेसारी लाल ने की एक्ट्रेस के साथ जबरदस्ती रोमांस, एक्ट्रेस बोली - हदें कईनी राजा जी
शिल्पी राज के शानदार गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. साथ ही इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. इस गाने को डायरेक्ट पवन पाल ने किया है. तो वहीं इस टीम के डिजिटल हेड विक्की यादव हैं| शिल्पी राज ने बेहद कम वक्त में काफी नाम कमाया है. 2021 में रिलीज हुए इस गाने ने आज भी तहलका मचाया हुआ है. ये गाना आप हर प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं. सावन, हंगामा, विंक म्यूजिक जैसे हर प्लेटफार्म पर इस गाने की धूम मची हुई है|