Bhojpuri Sexy Video: अरविंद अकेला कल्लू की दबंगई देख, डिंपल सिंह उन पर फिदा हुई नजर आई

Bhojpuri Sexy Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपनी एक्टिंग और गायिका के लिए जाने जाते हैं. उनकी सिंगिंग के फैंस दीवाने हैं . जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो वह जमकर वायरल होता है. रिलीज होती ही इनके गाने इंटरनेट पर धमाल मचा देते हैं . ऐसे में उन्होंने अपना एक नया गाना रिलीज किया है.
यह गाना ना ही उनका रोमांटिक सॉन्ग है ना ही सावन सॉन्ग इनका यह गाना काफी अनोखे अंदाज में रिलीज किया है . इसमें आपको अरविंद अकेला कल्लू की अलग लुक देखने को मिलेगी. इस गाने का नाम 'यारवा बक्सर वाला' ( yarva baxer wala) है. इस गाने में हमें कल्लू के साथ डिंपल सिंह (Dimple Singh) नजर आ रही हैं . डिंपल सिंह भी भोजपुरी के गानों में काफी बार देखी जा चुकी है और लोगों को उनकी एक्टिंग और डांस काफी ज्यादा पसंद आता है.
आपको बता दें की इस गाने की ऑडियो को पहले ही रिलीज कर दिया था जिसके बाद उनके फैंस को वीडियो का बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में अब अरविंद अकेला कल्लू ने इस गाने के वीडियो को रिलीज करते हुए अपने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। इस गाने की वीडियो में यह देखने को मिलना है कि अरविंद अकेला कल्लू का अंदाज काफी अनोखा है . उनका दबंग स्टाइल देख एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh Sexy Video) उन पर फिदा होती हुई नजर आ रही हैं.
अरविंद अकेला कल्लू का इस वीडियो में जोशीला अंदाज देखने को मिल रहा है. वही एक्ट्रेस डिंपल की बात करें तो वह भी कट्टा ताने दिख रही है. वह दबंग अंदाज के साथ साथ अपनी खूबसूरती का भी जादू चलती हुई दिख रही है. अरविंद अकेला कल्लू उनकी खूबसूरती और इसी अदा पर फिदा हुए दिखाई दे रहे हैं . गाने में डिंपल सिंह ने एक शादीशुदा महिला का रोल निभाया है और अरविंद अकेला कल्लू ने उनके यार का रोल निभाया है.
दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है एक्ट्रेस की लुक की बात करें तो वह लहंगे चोली में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं और अपने डांस मूव्स से सभी को घायल करती हुई नजर आ रही है. इस गाने को भोजपुरी के ऑफिशल अकाउंट शुभ लाभ फिल्म्स पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 31 हजार लोगों ने इस गाने को पसंद किया है.
उनका यह गाना खूब जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने की मेकिंग की बात करें तो इस गाने को गाया अरविंद अकेला कल्लू में है. इस गाने के लिरिक्स रोशन सिंह विश्वास ने लिखी है. इस गाने की म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह है और वीडियो डायरेक्टर लकी विश्वकर्मा है. इस गाने की स्टार कास्ट की बात करें तो इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू और डिंपल सिंह है.