Bhojpuri Romantic Video: खेसारी लाल यादव रोमांस वीडियो में छुप-छुपकर यह क्या किया दर्शक बोले पकड़ी गई तेरी....

खेसारी लाल यादव का आइस पाइस वाला रोमांस, दर्शकों के छूट गए पसीने
इस कॉमेडी रोमांस वीडियो में दिखाया गया है कि खेसारी लाल यादव काजल राघवानी संग रोमांस कर रहे हैं खेसारी लाल छुप-छुपकर काजल संग रोमांस करते हैं इतने में इनके भाई आ जाते हैं और पूछते हैं यह क्या हो रहा है? खेसारी लाल यादव "मैं सेहरा बांध के आऊंगा" फिल्म के गाने पर काजल राघवानी संग ठुमके लगाते हैं काजल राघवानी कपड़े सुखा रही होती हैं और इतने में इनके भाई आ जाते हैं और यह सब देख लेते हैं।
Also Read: Bhojpuri Sexy Video: पवन और अक्षरा सिंह का गाना ' पातर छितर तोहर कमरिया ', वीडियो देख फैंस हुए मदहोश
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी है। वैसे तो काजल राघवानी निरहुआ और पवन सिंह के साथ भी रोमांस करती हुई नजर आती हैं। लेकिन खेसारी लाल यादव के साथ इनकी जोड़ी ज्यादा पसंद की जाती है। खेसारी के साथ काजल राघवानी की कई फिल्में आ चुकी है जो सुपरहिट रही है और आए दिन मीडिया पर आते रहते हैं इसकी वजह से इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।