Bhojpuri Romantic Song: डांस करते-करते निरहुआ ने ले लिया आम्रपाली दुबे के गालों पर चुम्मा! देखिए दोनों का रोमांटिक सॉन्ग

Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी गानों की मशहूर जोड़ी दिनेश लाल उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के गानों की इंटरनेट पर काफी डिमांड रहती हैं, क्योंकि इन दोनों के गाने रोमांटिक होने के साथ ही मजेदार भी होते हैं. वहीं इऩ दिनों निरहुआ और आम्रपाली अवार्ड शो में ऐसा जबरदस्त डांस कर रहे हैं, जिसे देखकर लोगों की नींद उड़ जा रही है.
इस वीडियो में आप देखें कि निरहुआ और आम्रपाली दोनों ही ब्लैक ड्रेस कोड में अपना जलवा स्टेज पर बिखेर रहे हैं. इस दौरान वह अलग-अलग कई सारे गानों पर अपना जोरदार डांस दिखा रहे हैं. डांस करते-करते ही निरहुआ अपने हाथों से आम्रपाली के गाल छूकर स्टेज पर किस कर लेते हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Yashi Music World पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक मिलियंस से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.