Bhojpuri Hot Video: आज भी गदर मचा रहा खेसारी लाल और कोमल सिंह का ये गाना, 10 मिलियन से अधिक मिले हैं व्यूज

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी गानों के बादशाह खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की आवाज फैंस के दिल में उतर गई है. वहीं आज भी खेसारी लाल औऱ कोमल सिंह (Komal Singh) का एक गाना गदर मचाए हुए है क्योंकि इसमें वह ऐसा रोमांटिक डांस कर रहे हैं, जिसे देखकर लोगों को मजा आ जा रहा है. साथ ही कमाल के एक्सप्रेशंस भी दे रहे हैं.
इस वीडियो में आप देखें कि खेसारी और कोमल सिंह दोनों ही अलग-अलग कई सारी ड्रेसों में पना जलवा बिखेर रहे हैं. इस दौरान वह ‘दिहला दरदिया दुनो तरफ’ गाने पर गजब के ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखकर लोगों को मन प्रसन्न हो जा रहा है.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Balaji Records Bhojpuri पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 10 मिलियंस से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.