Bhojpuri Hot Video: प्रमोद प्रेमी यादव और पल्लवी की केमिस्ट्री ने मचाई इन्टरनेट में सनसनी, विडियो देख लोग हुए फिदा

Bhojpuri Hot Video: प्रमोद प्रेमी यादव भोजपुरी सिनेमा के उभरते चेहरे हैं. प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) जितने अच्छे गायक हैं उतने ही अच्छे अभिनेता भी हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के गाने आए दिन मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते नजर आते हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के गानों का इंतजार उनके चाहने वाले टकटकी लगाए करते हैं. वह हर दूसरे हफ्ते अपने दर्शकों को अपने नए गाने का तोहफा देते हैं.
प्रमोद प्रेमी यादव इस गाने में पल्लवी गिरी (Pallavi GIri) के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है| इंटरनेट पर प्रमोद प्रेमी यादव के गाने खूब वायरल होते नजर आते हैं. इन दिनों सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ प्रमोद प्रेमी यादव का एक गाना खूब चर्चा में छाया हुआ है. वायरल हो रहा यह गाना दो महीने पहले लॉन्च किया गया था.
इस गाने ने उस दौरान खूब धूम मचाई थी और फिर एक बार सोशल मीडिया के गलियारों पर इस गाने की छोटी-छोटी क्लिप्स वायरल होती नजर आ रही हैं| प्रमोद प्रेमी यादव इस गाने में पल्लवी गिरी के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. ये दोनो एक दूसरे के साथ रोमांटिक लम्हें तो शेयर कर ही रहे हैं साथ ही साथ ताबड़तोड़ डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
प्रमोद प्रेमी यादव और पल्लवी गिरी का यह वीडियो सुपर डुपर हिट हो चुका है. इस गाने ने 1.3 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए गर्दा उड़ा डाला है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल आई लव यू लिखल बा रखा गया है. प्रमोद प्रेमी यादव की दमदार फैन फॉलोइंग इस गाने को लगातार ट्रेंड करवा रही है. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार लाइक्स और कमेंट की बरसात करते नजर आ रहे हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं|