Bhojpuri Hot Video: सहर अफशा की हुस्न की खूबसूरती पर दीदार हुए पवन सिंह, बोले- तोहरे सुरतिया

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh Video)आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, पवन सिंह के अभिनय और गायकी के दीवाने करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक है. वहीं भोजपुरी की सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस सहर अफशा (Sehar Afsha) अपनी खूबसूरत और सादगी की वजह से भोजपुरी दर्शकों की पसंद बनी हुई हैं.
वह भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार की जाती हैं. उनकी बोल्डनेस ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है. सहर आफ्शा कई भोजपुरी में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं|‘मेहंदी लगा के रखना 3’ में खेसारी लाल यादव की हीरोइन सहर आफसा फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद चर्चा में आ गई हैं। सहर आफसा के अभिनय की भी तारीफ़ की जा रही है।
इन दिनों पवन सिंह और सहर अफशा का एक पुराना गाना यूट्यूब पर दिन-रात छाया हुआ है। इस गाने का टाइटल ‘तोहरी सुरतिया ’है, जिसको पवन सिंह और सहर अफशा पर फिल्माया गया है। इस गाने में पवन सिंह किसी गार्डन में सहर अफशा संग इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। ये गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।ये गाना फिल्म ‘घातक’ का है।
इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि सहर अफशा अपने हॉट अंदाज से पवन सिंह को दीवाना बना रही हैं। आगे बता दें कि इस गाने को Pawan Singh ने गाया है, जबकि गाने के बोल Prakash Barud ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है। इस गाने पर अब तक 6,653,019 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Enterr10 Rangeela नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।
सहर और पवन सिंह के इस गाने को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. यूट्यूब पर इस गाने ने धमाल मचा दिया है|इस गाने के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस वीडियो को आज भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है|बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'घातक' का है|