Bhojpuri Hot Video: दुबई में माही श्रीवास्तव ने लगाया रोमांस का तड़का, वीडियो देख फैंस का अंग अंग भड़का

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी की स्टार सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो धमाल ही मचा जाता है. फैंस को तो उनके गानों के रिलीज का बेसब्री से इंतजार भी रहता है. इसी बीच अब उनका नया गाना ‘पियवा दुबईया घुमावे’ का वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastav) ने दुबई में अपने ऑनस्क्रीन पियवा संग गरदा उड़ा दिया है.
इसमें उनके एक्सप्रेशंस और डांस के आगे तो अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस भी मात खा जाएं| भोजपुरी गाना ‘पियवा दुबईया घुमावे’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, अप्सरा कश्यप (Apsara Kashyap) और श्वेता महारा दुबई में अपने पियवा संग जोरदार रोमांस का तड़का लगा रही हैं.
सभी एक्ट्रेस ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस दी है मगर माही और अप्सरा की अदाओं के आगे तो श्वेता का डांस और एक्सप्रेशंस फीका पड़ रहा है. गाने में तीनों एक्ट्रेस कहती हैं कि सबके पियवा दिल्ली घुमावे, कलकत्ता घुमावे, बम्बइया घुमावे लेकिन हमारा पियवा दुबईे घुमावे. इसमें दर्शकों को दुबई की एक से बढ़कर एक लोकेशन देखने को मिल रही है. वहीं गाने के म्यूजिक ने तो दिल ही जीत लिया हैं.
गाने के बीच-बीच में शिल्पी राज (Shipi Raj Hot Video) के होने से इसमें चार चांद लगा गया है.‘पियवा दुबईया घुमावे’ में सिंगर-लेखक विजय चौहान ने अदाकारा अप्सरा कश्यप के साथ मिलकर दुबई की सड़कों पर गजब के ठुमके लगाए हैं, तो वही भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के साथ गोल्डी जायसवाल की जोड़ी खूब जंच रही हैं.
जहां अप्सरा और माही ने अपने-अपने पार्टनर के साथ एनर्जी से भरे डांस स्टेप्स और शानदार एक्सप्रेशंस दिखाए हैं| वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘पियवा दुबईया घुमावे’ को ट्रेडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज ने आपनी मधुर आवाज में गाया है. वहीं, इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने को दुबई की धरती पर निर्देशक भोजपुरिया ने फिल्माया है. इसकी कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ने की है|