Bhojpuri Hot Video: काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल ने किया रोमांस, अरब की खूबसूरती में दोनों डूबे प्यार में

Bhojpuri Hot Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी जगत का वह नाम है, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाया है. खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. खेसारी लाल यादव का चार्म देख लाखों यंगस्टर्स उन्हें अपनी इंस्पिरेशन बना चुके हैं. यूं तो खेसारी लाल यादव जब भी किसी म्यूजिक एल्बम में नजर आते हैं तो उनकी जोड़ी हर हीरोइन के साथ अच्छी जमती है.
लेकिन काजल राघवानी के साथ उनकी दमदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की टॉप जोड़ियों में से एक है. बड़े पर्दे पर यह जोड़ी बेशक कितनी बार भी जम गई हो लेकिन फैंस इन्हें हर दूसरी और नई फिल्में देखना पसंद करते हैं| खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने हर दिन ही सोशल मीडिया का पारा हाई कर देते हैं।
इस गाने का टाइटल ‘चांद से भी उज्जर’ है, जिसको खेसारी लाल और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने में खेसारी लाल और काजल राघवानी विदेश की सड़कों पर एक-दूजे से प्यार का इजहार कर रहे हैं।ये गाना फिल्म ‘सइयाँ अरब गईलें ना’ का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि खेसारी लाल और काजल राघवानी को अरब की गलियों में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है।
आगे बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने गाया है, जबकि गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Om Jha ने दिया है। इस गाने पर अब तक 4,566,963 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Enterr10 Rangeela नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो चुका है|इस गाने में काजल रघवानी की अदाएं काफी नशीली नजर आ रही हैं|