Bhojpuri Hot Video: खेसारी लाल और रक्षक गुप्ता को चढ़ा रोमांस का खुमार ,वीडियो देख फैंस हुए मंत्रमुग्ध

Bhojpuri Hot Video: खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) इन दिनों बैक टू बैक सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं और एक साथ कई फिल्मों में बिजी हैं. इसी बीच उनका एक नया सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसके लिरिक्स बहुत शानदार है और ये संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. दरअसल, यहां हम अभिनेता पर फिल्माए गए भोजपुरी गाने ‘रंगरेजा हो’ (Rangreza Ho) को लेकर बात कर रहे हैं जिससे बार-बार सुनने को मन करेगा. इसके म्यूजिक वीडियो में खेसारी अभिनेत्री रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. इस गाने को खूब सराहा जा रहा है और ये बाकी भोजपुरी म्यूजिक वीडियो से काफी अलग है|
‘रगंरेजा हो’ का फिलहाल स्टिल वीडियो रिलीज किया है जिसमें खेसारी और रक्षा के बीच की क्यूट कैमिस्ट्री दिख रही है. बीच-बीच में वे डांस कर अपने हुस्न का जलवा भी बिखरेती दिखती हैं. इस गाने को अभिनेता ने प्रिया सिंह राजपूत के साथ मिलकर गाया है. फीमेल सिंगर की आवाज को भी शानदार है जिसे सुनकर एक अलग तरह का मीठा एहसास होता है. कहने को ये भोजपुरी गाना है लेकिन इसका म्यूजिक काबिल-ए-तारीफ है. रगंरेजा हो के मधुर बोल अरविंद तिवारी ने लिखे हैं और इसे ओम झा ने संगीत दिया है जबकि शंकर ने इसे निर्देशित किया है|
जानकारी के लिए आपको बता दें कि खेसारी और रक्षा पर फिल्माया गया गाना अपकमिंग भोजपुरी फिल्म राउडी इंस्पेक्टर का है. दो माह पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ये फिल्म बहुचर्चित फिल्म रही है और इससे पहले एक्टर का इस मूवी से फर्स्ट लुक वायरल हुआ था, जिसमें उनका राउडी स्टाइल देखने के लिए मिला था और तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो किसी साउथ फिल्म का हिस्सा हैं. लेकिन, उनके ट्रेलर वीडियो के रिलीज होते ही ये साफ हो गया है कि उनका ये लुक किसी साउथ नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म के लिए ही था|