Bhojpuri Hot Video: अरविंद अकेला कल्लू का दिल आया यामिनी सिंह के हुस्न पर, बोले - मन मोहिनी

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी सिनेमा के युवा स्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और खुशबू तिवारी का नया गाना 2022 'मनमोहनी' रिलीज हो गया है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ यामिनी सिंह नजर आ रही है. दोनों के डांस स्टेप को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को आज वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है.
अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह (Yamini SIngh) की अपकमिंग मूवी 'प्रयागराज' के इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ब्लैक लहंगा में यामिनी सिंह कहर बरपा रही हैं. वहीं, कल्लू ब्लैक शर्ट और धोती में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. कल्लू यामिनी सिंह को इस गाने में बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि बिक गया मेरा दिल फ्री में..मनमोहनी गाने को अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी ने गाया है.
इस गाने की लिरिक्स को यादव राज ने लिखा है. ओम झा के निर्देशन में यह गाना बना है| बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू कल्लू का हालही में एक भोजपुरी गाना 'मरद करिया बा' रिलीज हुआ था. फैंस कल्लू के इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के कुछ ही दिनों में यह भोजपुरी गाना मिलियन के क्लब में शामिल हो गया है.
इस गाने में कल्लू और अकांक्षा दुबे का रोमांटिक अंदाज दिखाया गया है. दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह का ये गाना 'मनमोहनी' दोनों की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'प्रयागराज' का है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. अरविंद अकेला कल्लू इस गाने को भोजपुरी की ट्रेंडिंग क्विन खुशबू तिवारी के साथ मिलकर गाया है.
'मनमोहनी' गाने का वीडियो काफी मस्ती और नोकझोंक से भरपूर है. इस गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं, जबकि ओम झा ने इस म्यूजिक दिया है. वहीं चंदन उपाध्याय ने इस गाने को डायरेक्ट किया है. बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू का हाल ही में एक भोजपुरी गाना 'मरद करिया बा' रिलीज किया था. कल्लू के इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं|