Bhojpuri Hot Song: आम्रपाली दुबे को मिला ‘पिछले जनम का भतार’

Bhojpuri Dance Video: दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को कौन नहीं जानता। आपको बता दें कि दोनों की गजब की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है।
भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर्स में से दोनों की जोड़ी को एक माना जाता है। इनकी जोड़ी मिलकर खूब कमाल दिखाती रहती है। साथ ही इनकी हॉट केमिस्ट्री और नोंकझोक को फैंस खूब पसंद करते हैं।
अब हाल ही में इनका एक पुराना गाना ‘पिछले जनम का भतार’ (pichhla janma ke bhatar) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसे खूब शेयर और लाइक मिल रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्रंट कट वाले पीले सूट में आम्रपाली ने निरहुआ को नाच नचाया है। ये गाना भोजपुरी फिल्म मोकामा 0 किलोमीटर (mokama 0 km) का है। ये वीडियो सॉन्ग निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है।
इस गाने को निरहुआ और कल्पना (kalpana) ने साथ मिलकर गाया है। जबकि गाने के बोल सुमित चन्द्रवंशी ने दिए हैं और Rajesh Rajnish ने इसको संगीत से सजाया है। अब तक ये वीडियो यूट्यूब पर 1696018 बार देखा जा चुका है। जिसे वायरल होते ही लोगों ने डाउनलोड किया है। और यह वीडियो लगातार यूट्यूब पर इसी तरह से वायरल होता जा रहा है। आपको बता दें कि निरहुआ और अम्रपाली कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं इनकी जोड़ी भोजपुरी फिल्मों के नंबर वन जोड़ी जाती है। जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं और इन्हें साथ में देखने का इंतजार भी करते रहते हैं।