Bhojpuri Hot Song: शार्ट पैंट्स पहन करअपने बाबू शोना से मिलने गई अमरपाली,दिखाई ऐसी अदाए निरहुआ हुए बेकाबू
इस वक्त निरहुआ की फिल्म रोमियो राजा (Romeo Raja)का एक गाना 'मेरा बाबू मेरा सोना' यूट्यूब पर काफी तहलका मचा रहा है।

Bhojpuri Hot Song: आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत निरहुआ की फिल्म 'Nirahua' हिंदुस्तानी' से की थी। इसके बाद से ही ये जोड़ी साथ नजर आने लगे। कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है ,पर यह पूरा सच नहीं है। क्योंकि कुछ जोड़ियां सिनेमा वाले भी बनाते हैं, जैसे भोजपुरी सिनेमा की आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को देखनी चाहिए । निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन और सबसे ज्यादा लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से है। जिन्हें हमेशा ही साथ देखने की आदत हो गई है। चुनाव का मैदान हो या भोजपुरी सिनेमा जगत आम्रपाली और निरहुआ साए की तरह हर पल साथ नजर आते हैं। यही नहीं आम्रपाली ने अपने करियर की ज्यादातर फिल्में निरहुआ के साथ ही की है।
भोजपुरी प्रशंसक ज्यादातर सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली के गानों के लिए इस कदर पागल है कि उनकी गाने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाने लगते हैं ।दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद और प्यार किया जाता है। दोनों की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन और कमाल की जोड़ी का खिताब भी मिला है।
निरहुआ की फिल्म रोमियो राजा का एक गाना मेरा बाबू मेरा सोना यूट्यूब पर काफी तहलका मचा रहा है। तानी में दोनों एक दूसरे से फोन पर बातें कर रहे हैं और साथ मिलने का प्लान बनाते हैं इसके बाद आम्रपाली नहा धोकर अच्छे से तैयार होती है और मुंह पर दुपट्टा बांध कर अपने प्रेमी निरहुआ से मिलने पहुंच जाती है इसमें निरहुआ अपने दोस्त से बाइक उधार लेकर और सिनेमा का टिकट कटवा आम्रपाली से मिलने पहुंचता है।
इस गाने को नीलकमल सिंह और अलका झा ने गाया है जबकि लिरिक्स आजाद सिंह और श्याम देहाती ने दिए हैं। वही गाने को संगीत से श्याम आजाद ने सजाया है। मेरा बाबू मेरा सोना गाने को अब तक 8,838,153 व्यूज़ मिल चुके है।