Bhojpuri Dance Video: रितेश पांडे की नई भोजपुरी सॉन्ग ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, मणि भट्टाचार्य के साथ जमी खूब

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) इन दिनों अपनी भोजपुरी वेब सीरिज ‘लंका में डंका’ (Lanka Me Danka) को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले वेब सीरीज का ट्रेलर वीडियो जारी किया गया था, जिसमें दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. अब इसे 7 अगस्त की शाम को रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है.
भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे अपने नए गाने के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हो गए हैं. उनका नया भोजपुरी गाना ‘कवना चापाकल के पियेलू पानी’ रिलीज हो गया है. इस गाने में रितेश पांडे और मणि भट्टाचार्य की शानदार जोड़ी नजर आ रही है. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘एमएलए दर्जी’ से जुड़ा हुआ है. वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
गाने के वीडियो में दिख रहा है कि रितेश पांडे और मणि भट्टाचार्य खूब मस्ती के साथ ठुमके लगा रहे हैं. दोनों एक पब में मस्ती करते हुए झूम रहे हैं|रितेश पांडे और मणि भट्टाचार्य ‘कवना चापाकल के पियेलू पानी’ भोजपुरी सॉन्ग में डिस्को डांस करते हुए जलवा बिखेर रहे हैं. इस गाने को गाया है रितेश पांडे और सिंगर खुशबू जैन ने. इस गीत को लिखा है शेखर मधुर ने और म्यूजिक दिया है साहिल खान ने.
गाने में रितेश पांडे और मणि भट्टाचार्य का रोमांटिक अंदाज मन लुभाने वाला है. यह वीडियो काफी शानदार बनाया गया है. गाने का म्यूजिक भी बहुत शानदार बना है| रितेश पांडे की फिल्म ‘एमएलए दर्जी’ तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले निर्मित की गई है. इसके निर्माता दीपक शाह और निर्देशक धीरू यादव हैं. लेखक तौहीद, संगीतकार साहिल खान, गीतकार संतोष पुरी, आज़ाद सिंह, शेखर मधुर हैं. डीओपी सत्य प्रकाश हैं.
फिल्म के स्टार कास्ट में रितेश पांडे, चांदनी सिंह, मणि भट्टाचार्य, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, महेश आचार्य, गौरी शंकर, पप्पू यादव, अनूप अरोड़ा, भानु पांडेय, नंदिनी चौबे आदि हैं. फिल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है. रिलीज से पहले फिल्म के गाने खूब धूम मचा रहे हैं|