Bhojpuri Dance Video: खुलेआम प्रमोद प्रेमी यादव ने प्रियंका राय के साथ किया रोमांस, दोनों की केमिस्ट्री ने मचाया तहलका

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव यंगस्टर्स के बीच खूब मशहूर है प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के गाने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दे नजर आते हैं प्रमोद प्रेमी यादव अपने दर्शकों के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाते हैं. प्रमोद प्रेमी यादव की बढ़ती फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है.
इन दिनों प्रमोद प्रेमी यादव का एक गाना खूब धमाल मचा रहा है इस गाने ने रिलीज के साथ ही सबको दंग होने पर मजबूर कर दिया था. मात्र 6 घंटे में इस गाने ने 1 मिलीयन व्यूज इकट्ठा का भोजपुरी म्यूजिक के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. और अब इस गाने ने फिर एक बार धमाल मचा लिया है हाल ही में इस गाने ने 100 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए 103 मिलियन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं.
इस गाने पर व्यूज की गिनती थमने का नाम नहीं ले रही. दर्शकों द्वारा इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने का टाइटल लोइया काटता गाल हिले रखा गया है. बादल हो रहे गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ प्रियंका राय ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है. प्रियंका राय की कातिल अदाओं पर लाखों नौजवान दिल हारते नजर आ रहे हैं.
दर्शकों को प्रियंका रहा है और प्रमोद प्रेमी यादव की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं.वह इस गाने को सुपरहिट बनाने में केवल प्रमोद प्रेमी यादव का हाथ नहीं बल्कि उनकी पूरी टीम का हाथ है. इस गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने का म्यूजिक शशिरंजन ने दिया है. बादल हो रहे गाने को डायरेक्ट अभय रंजन ने किया है.
यह गाना देखते ही देखते सुपर डुपर हिट हो चुका है और लगातार दर्शकों का प्यार बटोर रहा है.