Bhojpuri Dance Video: खेसारी लाल ने नहीं पिलाई कोका कोला नराज़ हुई शिल्पी राज ,कोला के बहाने किया रोमांस शिल्पी ने उठाया हाथ

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी के जाने-माने ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) का कोई ना कोई वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाता ही है. इन के गाने जमकर वायरल होते हैं. खेसारी लाल यादव के गानों का लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. इनके मुजिक वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा देते है और खूब वायरल होते है . खेसारी लाल यादव का अब एक सॉन्ग वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है . ये गाना ' ले ले आई कोका कोला (le le aayi Coca-Cola) है| खेसारी लाल यादव का यह गाना यूट्यूब पर नंबर 4 पर ट्रेंड कर रहा है और (Shilpi Raj) इस गाने को अब तक 200 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. ये गाना जमकर वायरल हो रहा है|
ये भोजपुरी गाना ' ले ले आई कोका कोला ' के वीडियो को घन नायक फिल्म के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. यह वीडियो सॉन्ग 3 महीने पहले रिलीज किया गया था . इस गाने को अब तक 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग 4 पर चल रहा है. इस गाने को अब तक डेढ़ मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
खेसारी लाल यादव की वीडियो में हमें देखने को यह मिल रहा है कि खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस सोना पांडे (Sona Pandey) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं और इसमें दोनों ही कलाकार पति और पत्नी का रोल निभा रहे हैं. खेसारी लाल यादव इस वीडियो में अपनी नाराज़ पत्नी को मना रहे हैं, लेकिन वह नहीं मान रही है और वो कहती हैं उन्हें कुछ नहीं चाहिए और उन्हें गर्मी लग रही है और सोना पांडे उन्हें कोका कोला लाने को बोलती है
इस गाने को खेसारी लाल यादव ने 2 महीने पहले रिलीज किया था . इस गाने को उनके फैंस द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिला है. इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साथ ही साथ व्यूज कि मानो बाढ़ ही आगई हो. 2 महीने के अंदर ही अंदर इस गाने को 200 मिलियन से ज्यादा लोग मिल चुके हैं और ये गाना साथ में चार नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का यह गाना रिलीज होते ही सर ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है.
इस गाने को गाया खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने है इस गाने के लिरिक्स प्रकाश बारूद में लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर सर्विद मल्हार है. इस वीडियो के गाने को डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने किया है और क्रिएटिव डायरेक्टर पंकज सोनी है.
खेसारी लाल यादव के गाने आए दिन ही हिट होते रहते हैं . इस गाने से पहले उनका गाना 'देवघर में दर्द ' 'सैंया के मुस्की ' जैसे गाने रिलेस किए हैं और यह गाने काफी ज्यादा सुपरहिट हुए हैं.
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डोली सजा के रखना (Doli Saja ke rakhna) होने के बाद काफी ज्यादा सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ अमरपाली दुबे भी थी.