Bhojpuri Award Show: इस प्रोग्राम में आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने दी धमाकेदार परफार्मेंस, यूट्यूब पर बवाल मचा रहा ये वीडियो!

Bhojpuri Award Show: पब्लिक के दिलों में आग लगाने वाली भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सुपरहॉट जोड़ी निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली (Amrapali Dubey) का कोई जवाब नहीं है क्योंकि उनका लाजवाब डांस किसी को अपना फैन बना लेता है. वहीं आजकल अवार्ड फंक्शन में दोनों का एक डांस वीडियो काफी हंगामा काट रहा है क्योंकि इसमें वह ऐसा कमाल का डांस कर रहे हैं जिससे लोगों को मन प्रसन्न हो जा रहा है.
यूट्यूब पर गदर मचा रहे इस वीडियो में आप देखें कि जब निरहुआ और आम्रपाली दुबे के नाम का अनाउंसमेंट होता है तो जोरादार अंदाज में तालियां बजने लग जाती हैं. इतना ही नहीं फिर जब दोनों की यह खूबसूरत जोड़ी वहां डांस से धमाल मचाने के लिए आती हैं तो सारे सेलिब्रिटी उनके डांस को जमकर इंजॉय करते हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Yashi Music World पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 28 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.