Akshara Singh Hot Video:‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे’ पर निरहुआ और अक्षरा सिंह ने किया गजब का डांस, वीडियो देख दे बैठेंगे दिल

Akshara Singh Hot Video: भोजपुरी गानों के सुपरस्टार एक्टर दिनेश लाल उर्फ निरहुआ गानों के साथ-साथ अवार्ड शो में भी कहर ढाहने में कोई कमी नहीं रखते हैं. वहीं इऩ दिनों निरहुआ और अक्षरा सिंह का एक पुराना अवार्ड सो खूब देखा जा रहा है क्योंकि दोनों ही पहल तो गाना गाकर पब्लिक का दिल जीत ले रहे हैं, फिर धमाकेदार डांस से लोग उन पर फ्लैट हो जा रहे हैं.
बवाल मचा रहे इस वीडियो में आप देखें कि निरहुआ पूरे सूट बूट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान ही अक्षरा भी लाल कलर का सूट पहने हुए दिख रही है, जिसमें दोनों ही जच रहे हैं. स्टेज पर दोनों ही ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे’ गाने पर गजब की कमर हिला रही हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज BIPL पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक एक लाख 52 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.
Also Read: Bhojpuri Sexy Video: ब्लैक साड़ी में नीलम गिरी का हुस्न देख ,फैंस की थमी सांसे